बत्तख चौक से लेकर नहर वाया सोमनाथ मंदिर, अपोलो रोड से लेकर अमरहेड़ी तक सड़क सुधारीकरण कार्य शुरू
खबर वाहिनी न्यूज
जींद (2 फ़रवरी) : जींद शहर के सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की कवायद को लेकर शुक्रवार को भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बत्तख चौक से लेकर नहर वाया सोमनाथ मंदिर तथा अपोलो रोड से लेकर अमरहेड़ी तक सड़क निर्माण कार्य की आधारशीला रखी। यह सड़क निर्माण कार्य विधायकों को मिली 25 करोड़ रुपये की ग्रांट से होगा। विधायक ने निर्माण ठेकेदारों से साफ कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी तरह की कोताहि न बरती जाए और तय समय में कार्य को पूरा करवाया जाए।
शहर की सड़कों के जीर्णोद्धार को लेकर शहरवासी भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा से मिले थे। शहर के लोगों की समस्या पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने पीडब्ल्यूडी विभाग के चीफ इंजीनियर से मुलाकात की और शहर के अंदर की सड़कों के निर्माण को लेकर जवाब-तलबी की। विधायक के प्रयासों से स्थानीय निकाय विभाग के अधीन आने वाली जींद शहर की प्रमुख सड़कें विधायक की अनुशंसा पर लोक निर्माण विभाग को ट्रांसफर कर दी गई ताकि शहर को नया लुक दिया जा सके। इन सड़कों में बत्तख चौक से नहर तक वाया सोमनाथ मंदिर की सड़क भी शामिल थी। इसके अलावा अपोलो रोड से अमरहेड़ी रोड तक सड़क निर्माण कार्य मार्केटिंग बोर्ड द्वारा करवाया जाएगा।
विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि शहर की सड़कों पर 25 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। इसे लेकर टेंडर लगाए जा चुके हैं। एक-एक कर सड़कों के सुधारीकरण का कार्य शुरू किया जा रहा है।